2,031 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं
बैतूल। बैतूल, हरदा, हरसूद संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के युवा प्रत्याशी रामू टेकाम ने रविवार धुआंधार दौरे किये। उन्होने भैंसदेही विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को संबोधित किया। उन्होनें भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुये कहां कि कहां गये अच्छे दिन जनता को अच्छे दिन का सपना दिखाकर 9 साल के अंदर गैस सिलेंडर के दाम 380 रूपये से 800 रूपये तक पहुंचा दिये है। गैस सिलेंडर के दाम बढऩे से इसका असर आम आदमी से ज्यादा महिलाओं पर पड़ा है। बेलगाम महंगाई लोगो की कमर तोड़ रही है। 2009 में गैस सिलेंडर का दाम 380 रूपये था और अब 1 हजार के पास पहुंच गया है। इस महंगाई के बोझ से लोग तंग आ गये है, अब वे बदलाव चाहते है। रामू ने मतदाताओं से आशीर्वाद मांगते हुये कहा कि महंगाई देने वाली सरकार को उखाड़ फेंको और अब कांग्रेस की सरकार बनाओ।रामू टेकाम ने काबरामाल ग्राम में किया डोर-टू डोर जनसंपर्कफोटो-बैतूल ०४, ०५बैतूल। कांग्रेस कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के युवा प्रत्याशी रामू टेकाम ने रविवार के भैंसदेही विधानसभा के ग्राम काबरामाल में डोर-टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें समर्थन देने की बात करते हुए कहा कि भाजपा के राज में क्षेत्र के ग्रामों में समस्या ही समस्या है जिनका निराकरण ही नहीं होता। वर्षों से ग्रामीण मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं इस ओर कभी भाजपा सांसद ने ध्यान नहीं दिया है। श्री टेकाम ने वार्डवासियो को आश्वासन दिया कि इस बार वे कांग्रेस को मौका दे जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।