


आदरणीय चढोकारजी भारतीय स्टेट बैंक पांढुर्णा में ब्रांच मैनेजर के पद से 31मार्च 2001 को अवकाश प्राप्त कर चुके है आपकी एक पुत्रि श्रीमती प्रवीणा धोटे है दामादजी एस आर धोटे महाराष्ट्र बैंक में असिस्टेंट मैनेजर घोड़ाडोंगरी एवं पुत्र प्रवीण कुमार एम एससी प्लास्टिक इंजीनियरिग कर टी आई पड़ पर भोपाल स्थित पोलिस मुख्यालय में कार्यरत है ।पत्नी श्रीमती उषा लता ग्रहणी है।इस अवसर पर आदरणीय का मालाओं से स्वागत कर बर्थडे गीत के साथ हर्षध्वनि कर शेरो-शायरीयों से बर्थडे बॉय को नवाज़ा गया..ज्ञातव्य हो कि श्री चढोकार वर्तमान में वात्सल्य हास्य क्लब में कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है।जो पाठक नये जुड़े है उनकी जानकारी के लिए बताना आवश्यक है कि वात्सल्य हास्य क्लब 2004 से निरंतर कार्यरत है।जिसमे63 सदस्य शामिल है । जिसमे ज्यादातर अवकाश प्राप्त कर्मचारी एवम वयोवृद्ध व्यापारी भी शामिल है
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष श्री गणेशप्रसाद जी राय, सचिव श्री सुरेंद्र कुमार मदरेले, पत्रकार श्री अनिल मिश्र जी, क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री कृष्णचन्द्र अग्रवाल जी, लक्ष्मणराव घोड़के, श्री हरिओम सतीजा, श्री हरीश पंजाबी,श्री अशोक मदान, श्री कश्मीरीलाल बतरा, व्यायाम शिक्षक श्री गंगाचरण जी पूर्वे, श्री हरिराम साहू, श्री डी के तिवारी, श्री आथनकर श्री रामनाथ पवार, श्री साहबलाल बचले, श्री के आर देशमुख, श्री प्रताप देशमुख, श्री रामसिंग राठौर, श्री पवन गढेकर, श्री एन एल उच्चसरे, श्री ज्ञानसिंह चौहान, श्री वासुदेव गायकवाड़, श्री सुभाष अवस्थी, श्री देवीप्रसाद प्रजापति, श्री सिद्धार्थ प्रकाश जैन, श्री रमेशकुमार मिश्रा, श्री मदनलाल साहू, श्री हरिराम साहू, श्री गणेशराम सराठे, श्री हंसराज सोनी, पूरनसिंग चौहान, श्री इन्द्रसिंग चौहान, श्री एन के पवार, श्री भीमराव कौशिक, श्री राजेश अवस्थी, श्री जे बी आठोले, श्री वामनराव अड़लक, डॉ प्रहलाद खाड़े, श्री गणेश राव बारस्कर, श्री अशोक प्रधान, श्री बी आर गलफट, श्री भूरे राव दिघेकर, श्री देवक लिखितकर, श्री जगदीश वंजारे कमलेश सोनपुूरे उपस्थित थे।