आए दिन जीवन में आने वाली कठिन परीक्षाओ औऱ बढ़ती उम्र के चलते अक्सर हम औऱ आप सभी जीवन मे हताशा महसूस करते है लेकिन अविरल चलने वाली जीवन यात्रा तो लगातार चलनी ही है ऐसे में वात्सल्य हास्य क्लब अपने सदस्यों को हँसते खिलखिलाते जीवन यात्रा करने का संदेश देता है ..साथ ही स्वस्थ बने रहने के लिए प्रातः 6से 7 बजे मात्र एक घण्टे नेहरू पार्क में शारीरिक व्यायाम के साथ मानसिक हास्य व्यायाम करवाकर सभी के जीवन मे नयी शक्ति जोश के संचार का प्रादुर्भाव करवाने में सहयोग करता है।आइये जानते है ऐसे अलौकिक वात्सल्य हास्य क्लब के बारे में …
वात्सल्य हास्य क्लब 2004 से निरंतर कार्यरत है।जिसमे 63 सदस्य शामिल है । जिसमे ज्यादातर अवकाश प्राप्त कर्मचारी एवम वयोवृद्ध व्यापारी भी शामिल है।शामिल सदस्यों में
क्लब के संरक्षक श्री गणेशप्रसाद जी राय, अध्यक्ष श्री कृष्णचन्द्रजी अग्रवाल सचिव श्री सुरेंद्र कुमार मदरेले, मीडिया प्रभारी पं. अनिल मिश्र जी,श्री एस. एल.शाहने क्लब के वरिष्ठ सदस्य
लक्ष्मणराव घोड़के, श्री हरिओम सतीजा, श्री हरीश पंजाबी,श्री अशोक मदान, श्री कश्मीरीलाल बतरा, व्यायाम शिक्षक श्री गंगाचरण जी पूर्वे, श्री हरिराम साहू, श्री डी के तिवारी, श्री आथनकर श्री रामनाथ पवार, श्री साहबलाल बचले, श्री के आर देशमुख, श्री प्रताप देशमुख, श्री रामसिंग राठौर, श्री पवन गढेकर, श्री एन एल उच्चसरे, श्री ज्ञानसिंह चौहान, श्री वासुदेव गायकवाड़, श्री सुभाष अवस्थी, श्री देवीप्रसाद प्रजापति, श्री सिद्धार्थ प्रकाश जैन, श्री रमेशकुमार मिश्रा, श्री मदनलाल साहू, श्री हरिराम साहू, श्री गणेशराम सराठे, श्री हंसराज सोनी, पूरनसिंग चौहान, श्री इन्द्रसिंग चौहान, श्री एन के पवार, श्री भीमराव कौशिक, श्री राजेश अवस्थी, श्री जे बी आठोले, श्री वामनराव अड़लक, डॉ प्रहलाद खाड़े, श्री गणेश राव बारस्कर, श्री अशोक प्रधान, श्री बी आर गलफट, श्री भूरे राव दिघेकर, श्री देवक लिखितकर, श्री जगदीश वंजारे कमलेश सोनपुूरे ये वो नियमित सदस्य है जो प्रतिदिन बैतूल के नेहरू पार्क में प्रातः 6-7 बजे वात्सल्य हास्य क्लब में अपना समय देते है।
■■■ उदासीनता छोड़ने औऱ जीवन मे नए जोश औऱ हर्षोल्लास के लिए आज ही जॉइन कीजिये वात्सल्य हास्य क्लब ■■■
1,560 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं