जो परिवार पूर्व निर्धारित वैवाहिक संस्कार ,कॅरोना त्रासदी में चल रहे लोक डाउन में सम्पन्न कराने में असमर्थ थे उनके लिए सरकार ने एक बड़ी राहत देते हुए उन्हें सशर्त परमिशन प्रदान कर दी है। आदेशानुसार जिन परिवार में विवाह होना है वे दोनो पक्ष मिलकर5-5 सदस्य विवाह में शामिल कर सकते है।विवाह में साउंड एवम शामियाना नही लगाया जाएगा। विवाह के लिये प्रथक, प्रथक परमिशन की जरूरत नहीं है।
