
■विक्रम मिश्रा■■■
केंद्रीय मेट्रोलॉजिकल विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर पूरे देश में मानसून विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की दिल्ली स्थित मेट्रोलॉजिकल लेबोरेटरी में एवहिपोरी मीटर एवम इव्हो पारेषण पान से मिले आकडों के अनुसार आज ता.24 से 28 मई तक तापमान में लगातार इजाफा होना है आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 48डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया वहीं मध्यप्रदेश के कई शहरों में अधिकतम 42डिग्री सेल्सियस नोट किया गया है ।इसके बाद 2जून से नवतपा प्रारम्भ होनेजा रहा है इसलिये आने वाले कई दिनों तक सावधानी से बाहर निकलें वो भी गर्मीसे सुरक्षा की तैय्यारी के साथ….