7,520 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं
सिनीयर सिटीज़न क्लब पुणे ने आज अपने वरिष्ठ सदस्य श्री नारायण अंतुरकर एवम श्रीमति कुमुद अंतुरकर की 39वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी।श्री अंतुरकर का विस्तृत परिचय निम्नानुसार है-
अंतुरकर- बी आर्च ( आर्किटेक्चर) VRCE NAGPUR से 1974 में ।
- MES (मिलिट्री इंजीनियर सर्विस) असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पे ।
(1)पहली पोस्टिंग विशाखापटनम जहाँ NAVY मे DRY DOCK POOJECT संभाला ।
(2)पुणे में COLLEGE OF MILITARY ENGINEERING मे 11 साल तक Lecturer रहे ।
बाद में(3) उधमपुर ( जम्मू कश्मीर), (4) सिलीगुडी (वेस्ट बंगाल), (5) जयपुर (राजस्थान),,(6)जबलपुर (म. प्र) (7) नागपुर में Air Force command मे as a Director कार्यरत ।
(8)अंत में पुणे में सदर्न कमांड में 3 साल as a Jt DG, जाईंट डायरेक्टर जनरल पद पर कार्यरत रहे । यहीं से retired हुए ।
श्रीमती कुमुद- MA in sociology and MA in political science. किया है । Housewife रही।
बेटा आशीष- BE Electronics किया है । TCL ; Tata Com मे manager है।
बहु शुचि – MCA किया है । केपजेमिनी में manager है ।
बेटी अमिता- MCM किया है ।वो भी Tata com में Associate Engineer है ।
पोता इशित- 1st standard मे है
- 737 फ्लैट्स वाली विशाल स्विस काउंटी सोसाइटी जो कि रेलवे स्टेशन से लगभग 21 किलोमीटर दूर ,मुम्बई हाईवे की ओर , थेरगांव में सपन्न हुए इस कार्यक्रम में , सीनियर सिटीजन क्लब के चैयरमेन श्री अशोक झिलपेवार कल्चरल सोसाइटी के चैयरमेन श्री डॉ. जयंत बहेतीजी , श्री सुमन्त बेंद्रेजी (एसबीआई स्केल थ्री), सदर्न कमांड पुणे से अवकाश प्राप्त जोइंड डायरेक्टर जनरल श्री नारायण अंतुरकरश्री सुभाष जोशीजी, अशोक दीक्षित इंडियन बैंक(स्केल थ्री), श्रीअनिल मोगरे श्री कमल पुरी श्रीओम प्रकाश नेमानीजी पंजाब नेशनल बैंक (स्केल थ्री) श्री देवेंद्र वासनिक ,श्री हीरालाल भावसार,श्री दीपक खोटी, श्री डॉ. एम डी टाक,श्री प्रकाश रूइकर ,राष्ट्रीय कल्चर के सीईओ पं. अनिल मिश्र अवकाश प्राप्त , डॉ. सोनारे, श्री नन्दकिशोर दहाड़े आदि ने विशेष रूप से अपनी उपस्थित दर्ज करायी।