बिना अपराध कोतवाली पुलिस ने युवक की बेरहमी से की पिटाई वीडियो हुआ वायरल, पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत…..

2,384 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं

बैतूल। कोतवाली थाने के एसआई राहुल रघुवंशी द्वारा बिना कारण एक युवक की बर्बरता से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद आहत हुए युवक ने घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद इसकी शिकायत सोमवार पुलिस अधीक्षक से की है।

पीडि़त युवक नेकराम पिता मुन्ना यादव ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत में बताया कि उनके मौसाजी भोलाराम ने उनकी जीप सुधरवाने बैतूल लाई थी। गाड़ी का पूर्ण रूप से सुधार कार्य नहीं होने के चलते भोलाराम ने नेकराम के प्लाट पर जीप खड़ी कर दी। पीडि़त ने बताया कि भोलाराम के भतीजे बलराम और राजेश जब जीप लेने उनके खंजनपुर स्थित प्लाट पर पहुंचे तो पीडि़त ने कहा कि यह जीप मेरे मौसा की है। गाड़ी ले जाने से मना करने पर बलराम और राजेश ने डायल हंड्रेड पर फोन कर उनकी शिकायत कर दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने कोतवाली ले जाकर युवक की बेरहमी से पिटाई की। जिसका बलराम और राजेश ने युवक की बेज्जती करने की नियत से पीडि़त के गांव एवं ससुराल में व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से वायरल कर दी। पीडि़त ने अपने रिश्तेदारों में प्रतिष्ठा धूमिल होने के चलते सोमवार उनके साथ हुई इस घटना के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। पीडि़त का कहना है कि पुलिस की बेरहमी से मार के कारण वह अत्यधिक भयभीत है। वहीं ठीक से चल फिर भी नहीं पा रहे है।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *