1,535 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं
बैतूल। जन शिक्षा केंद्र भडूस की 38 शालाओं के गरीब विद्यार्थियों को जिले के समाजसेवियों, दानदाताओं के सहयोग से जन शिक्षा केंद्र भडूस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जूते मौजे का वितरण किया गया है। उल्लेखनीय है कि जन शिक्षक संजय धुर्वे की प्रेरणा से यह सराहनीय कार्य जन सहयोग से किया गया है। जूते मौजे पाकर विद्यार्थियों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विनोद डागा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री त्यागी, जिला परियोजना समन्वयक आईडी बोडखे, संकुल प्राचार्य सत्येंद्र उदयपूरे, ग्राम सरपंच श्रीमती माधुरी बाबूलाल पवार, जन शिक्षक तिलकराज सिंह ठाकुर, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एसआर झरबड़े, विकासखंड बैतूल के बीएसी सहित समस्त जन शिक्षक व 38 शालाओं के संस्था प्रमुख उपस्थित थे।
इनका रहा सराहनीय योगदान….
विद्यार्थियों को जूते मौजे बिजली विभाग के इंजीनियर केके गुप्ता, मोबाइल दुकान संचालक दिलीप हिरानी, इंडेन गैस एजेंसी संचालक श्री साबले, सिग्मा इंटरप्राइजेज के संचालक आलोक खंडेलवाल के सहयोग से वितरित किए गए। पूर्व दानदाताओं में समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला चिचढाना को गोद लेकर प्रतिवर्ष लगभग 50 हजार की शिक्षण सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय माध्यमिक साला भडूस श्रीमती संगीता घोड़की प्रतिवर्ष उनकी माताजी की स्मृति में 20 रुपए की शिक्षण सामग्री जन शिक्षा केंद्र भडूस के ग्रामीण अंचल की शालाओं में वितरित करते हैं। साथ ही वैष्णवी पब्लिक स्कूल के संचालक हरिशंकर पवार ने जन शिक्षा केंद्र भडूस की शालाओं में में 50 हजार की राशि से स्वेटर का वितरण किया है। इन सभी दानदाताओं का पूर्व विधायक विनोद डागा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारियों ने शाल श्रीफल से सम्मान किया है। इस अवसर पर श्री डागा व जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम के सूत्रधार संजय धुर्वे की प्रशंसा की है। श्री डागा ने कहा कि छात्र देश का भविष्य है। इनके भविष्य को उज्जवल करना सभी का दायित्व है। सामग्री वितरित करते हुए उन्होंने निर्धन छात्रों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
Related