सुदूर ग्रामीण अंचलों में बसे आदिवासियों के लिए एक मेडिकल कॉलेज एवं वनोंपज से छोटे छोटे लघु उद्योग बनाने की मंशा रखते हैं दुर्गादास उइके….

1,570 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं

भारत के विभिन्न प्रांतों सहित विश्व के कई देशों जिसमें यूएसए के न्यू जर्सी कोलीफोर्निया यूके के एडिनबर्ग लंदन स्वीटजरलैंड यूएई के विभिन्न देशों से लगातार सर्च किए जाने वाले एवं 1010000 हिट्स हासिल कर लेने वाले लोकप्रिय वेब पोर्टल “राष्ट्रीय कल्चर ” को दिए एक इंटरव्यू में नवनिर्वाचित बैतूल हरदा क्षेत्र के सांसद श्री दुर्गा दास उइके ने अपने बैतूल जिले के लिए अपना चिंतन व्यक्त करते हुए बताया की वे बैतूल हरदा क्षेत्र के सदूर ग्रमीण अंचल में ऐसे मेडिकल कॉलेज की स्थापना करना चाहते हैं जिसमें छात्रों के डॉक्टर बनने की प्रक्रिया के साथ पूरे क्षेत्र के आदिवासियों के बीमारियों का इलाज आसानी से एवं मुफ्त हो सके देखिये राष्ट्रीय कल्चर की बेबाक चर्चा उइकेजी से ….

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *