सुधि पाठको एवम दर्शकों के लिए एक नई सौगात!! आज से राष्ट्रीय कल्चर परिवार आप सब के लिए एक अनूठा कार्यक्रम की सीरीज जारी करने जा रहा है….

929 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं

भारतीय संस्कृति में एक विधा हठयोग कहलाती है।हठयोग एक ऐसी विधा है जिसके अंतर्गत ऐसे जुनूनी लोगों का समूह आता है जो अपने जनुनी स्वभाव के कारण कुछ ऐसे कारनामे हमेशा करने को तत्तपर रहते है जिससे बरबस ही सब का ध्यान उनके क्रियाकलापों पर केंद्रित हो जाता है।ऐसे समूह के ज्यादातर प्रतिभाएं जो कारनामें करते है ,उसमे मानव सेवा, या मानवता का संदेश सब को मिलता है। राष्ट्रीय कल्चर ने ऐसे प्रतिभाओ को खोजकर आपके सामने उनके सद्कार्यों को आपके सामने उजागर कर ऐसी प्रतिभाओ आचार विचारों से आपको रूबरू कराने का संकल्प लिया है।आर्थात हम इस इवेंट सीरीज में हम ऐसे प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को लाइव टेलीकस्ट के जरिये आप से रूबरू करवाएंगे, जिन्होंने समाज के हित के लिए ऐसा कार्य किया है जिससे सभी को अच्छा करने की प्रेरणा मिली है…. -सी.ई.ओ.राष्ट्रीयअनिल मिश्र राष्ट्रीय कल्चर बैतूल म.प्र.460001
इस तारतम्य में आज हम 23वीं बार बैतूल से अमरनाथजी दर्शन यात्रा कर लोटे पं. महेंद्र दीक्षित से बातचीत का लाइव टेलीकॉस्ट फेसबुक के राष्ट्रीय कल्चर पेज में कर रहे है …

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *