2,243 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं
बैतूल। करगिल युद्ध के बाद से देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओ पर रक्षा बंधन का पर्व मनाने वाली बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी राष्ट्र ध्वज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार राष्ट्र ध्वज अंगीकार पर सांझा प्रयास का अनूठा जश्र कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स में 22 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से लोगों को देखने मिलेगा। पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की मौजूदगी कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेगी। जश्र के दौरान देशभक्ति गीत, नृत्य, केक कटिंग और खाकी पर तिरंगे के बैच लगाकर जश्र को यादगार बनाया जाएगा। कार्यक्रम में कलेक्टर तेजस्वी एस नायक, जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी, एएसपी राम स्नेही मिश्रा, एसडीओपी आनंद राय, आरटीओ रंजना भदौरिया, सीएमओ प्रियंका पटेल, जेएच कॉलेज के प्राचार्य डॉ केआर मगरदे, उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल के प्राचार्य आरके दीक्षित सहित अन्य पुलिस अधिकारी, पूर्व सैनिक संघ, जेएच कॉलेज एवं उत्कृष्ट विद्यालय के एनसीसी केडेट्स, नगर के समाजसेवी एवं नागरिक मौजूद रहेंगे। इस आयोजन के साथ ही सरहद पर रक्षा बंधन मनाने वाले सदस्यों के लिए राष्ट्र रक्षा मिशन-2019 की शुरुआत होगी।
यादगार होगा राष्ट्र ध्वज अंगीकार दिवस
देश की आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगे के वर्तमान स्वरुप को 22 जुलाई 1947 को देश के संविधान ने अंगीकार किया था। इस दिन को राष्ट्र ध्वज अंगीकार दिवस के रुप में तभी से मनाया जाता है। बैतूल में राष्ट्र रक्षा मिशन द्वारा करीब एक दशक से यह जश्र स्कूलों, कॉलेज एवं छात्रावासों में मनाया जाता रहा है। यह पहला मौका है जब कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स में 22 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस बल के अलावा एनसीसी केडेट्स की मौजूदगी में सुबह 9.30 बजे से गरिमामय आयोजन प्रारंभ होगा। खाकी वर्दी पहनकर देश के अंदर नागरिकों की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों की वर्दी पर तिरंगे का बैच लगाया जाएगा। कार्यक्रम में बारिश में आयोजन में कोई व्यवधान न हो इसलिए समाजसेवी विवेक मालवीय द्वारा कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स तो, बोथरा शॉपिग सेंटर के संचालक धीरज राजकुमार बोथरा द्वारा लाइटिंग, साउंड की व्यवस्था की गई है। मेडिटेक इंस्ट्यिूट संचालक राजा धुर्वे के सौजन्य से तिरंगे के बैच, शक्ति फुड प्रोडक्ट अनिल अग्रवाल द्वारा बर्थ डे केक, न्यू दिलबहार स्वीट्स के संचालक संतोष साहू द्वारा पेड़े वितरित किए जाएंगे। देशभक्ति से भरे इस आयोजन में बैतूलवासियों की मौजूदगी जश्र को और अधिक गरिमामय बनाएगी। बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति ने नागरिकों से उपस्थिति का अनुरोध किया है।