Ramu tekam ne kiyaa भैंसदेही विधानसभा के ग्रामों में किया सघन जनसंपर्क…

बैतूल। लोकसभा 2019 के लिए बैतूल हरदा हरसूद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को प्रत्येक ग्रामों में जन-जन का आशीर्वाद मिल रहा है। प्रतिदिन दर्जनों ग्रामों के भ्रमण के दौरान बुर्जुगों के साथ-साथ महिलाओं और पुरूषों का भी अपार जनसमर्थन रामू को मिल रहा है। कांग्रेस कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार रविवार उन्होनें भैंसदेही क्षेत्र का दौरा किया, जहां दर्जनों ग्रामों में रहने वाले ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्होनें समस्याएं सुनी और इन समस्याओं का निराकरण किये जाने के लिए उन्होनें सभी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इस बार वे कांग्रेस को मौका दे जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। शहर ही क्या पूरे संसदीय क्षेत्र में प्राथमिकता से लोगों की समस्याए दूर की जाएगी। इसके अलावा विकास कार्य में भी कोई कमी नहीं रहेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने श्री टेकाम का जोरदार स्वागत किया।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *