बैतूल, 03 जून 2019
सदूर ग्रामीण अंचलों रहने वाले ग्रामीणों में बढ़ती रक्त की मांग और मांग की तुलना में कम होते रक्तदान को दृष्टिगत करते हुए संवेदनशील कलेक्टर तरुण पिथोड़े की प्रेरणा से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 46 अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया।शिविर का श्रीगणेश पिथोडेजी ने स्वयं रक्तदान कर प्रारम्भ किया।ये उनके जीवन का छटवां रक्तदान था इसके पूर्व वे सीहोर सहित म.प्रदेश के अन्य जिलों में कर चुके हैं। इस अवसर पर श्री एमएलत्यागी कार्यपालन अधिकारी बैतूल,अपर कलेक्टर श्री जगदीश गोमे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामस्नेही मिश्र अनुविभागीय अधिकारी श्री राय सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा इस दौरान रक्तदान किया गया। इसी तारतम्य में श्रीमती राखी नंदा डीएफओ फारेस्ट विभाग बैतूल ने भी रक्तदान कर अपने आधात्मिक कर्त्तव्यों का निर्वहन किया।इस अवसर पर कलेक्टर पिथोड़ेजी ने सफल शिविर के कार्यान्वन केलिए स्वस्थ विभाग एवम रेडक्रास सोसायटी बैतूल को बधाई दी वहीं आम आदमी में बढ़ती रक्तकी मांग को लेकर चिंता प्रगट की।सिविल सर्जन डॉ अशोक बारंगे ने आम आदमी में जाने अनजाने स्वास्थ्य शरीर के लिये बरती जाने वाली उपेक्षाओं को इंगित करते हुए बताया की किसी भी कुपोषित को रक्त देने से वो तत्काल के लिए तो अपनी रिकवरी कर लेता है लेकिन कुपोषण का दूर किया जाना तो स्वस्थ रहने के लिए बरती गई सावधानियों से ही सम्भव है अन्यथा रक्त ले लेने के बाद भी पुनः कुपोषित होने में समय नही लगता है। इस अवसर परकलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े, वन मंडलाधिकारी श्रीमती राखी नंदा, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया एवं सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा भी मौजूद थे।कार्यक्रम की सफलता में महिला बाल विकास विभाग ,स्वस्थ विभाग सहित बीमेलडी कॉलेज देहगांव के छात्रों के अलावा रेडक्रास सोसाइटी के सक्रिय सदस्य
मनीष दीक्षित, अनिल मिश्र(वरिष्ठ पत्रकार एवम आजीवन सदस्य) मुकेश गुप्ता पैरामेडिकल कॉलेज देहगांवके प्रिंसिपल डॉ कसेरा तृप्ति मुंजे गीता धोटे आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
छह बार रक्तदान करने वाले संवेदनशील कलेक्टर तरुण पिथोड़े की प्रेरणा से 46अधिकारी- कर्मचारियों ने किया रक्तदान…..
1,447 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं