पौधा रोपण कर गांव-गांव लगाने का लिया संकल्प…

2,064 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं
बैतूल। जीवन के लिए पौधा अति आवश्यक है। एक पौधे का मुल्य को आका नहीं जा सकता। जीवन जीेने के लिए पर्यावरण को बचाना हम सबकी मेहती जिम्मेंदारी है। जिसको लेकर रविवार को सेहरा में किराड़ महासभा की बैठक के बाद वृहद स्तर पर अनेक प्रजाति के अनेक पौधे रोपित किए गए। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए गांव-गांव जाकर पौधा रोपण किया जाना जरूरी है। बैठक में उपस्थित महासभा के जिलाध्यक्ष दयालपटेल हारोड़े, व घमसु लिल्होरे ने बताया कि बहुत जल्द ही महासभा की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। जिसमें सभी ब्लॉकों से वरिष्ठ समाज सेवियों को जगह दी जाएगी। साथ ही अनेक प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इस मौके पर मगन पटेल झाड़े, मदनलाल डढोरे, केसी लिल्होरे, केशो डढोरे, सेवाराम हारोड़े, कमल पटेल लिल्होरे, भरत सूर्यवंशी, गोकूल नरवरे, लोकेश हारोड़े, कृष्णा हारोड़े, फूलचंद सिमैया सहित अनेक लोगो ने अपने विचार व्यक्त किए।
विस्तृत जानकारी के लिए संकर्प करें-8839660993

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *