लल्ली चौक पर आयोजित हुई जिला स्तरीय नुक्कड़-नाटक प्रतियोगिता….

2,219 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं

बैतूल। मतदाता जागरूकता अभियान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े के निर्देशन, जिला नोडल अधिकारी स्वीप एमएल त्यागी द्वारा जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से संस्था स्तर से जिला स्तर तक नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन सहायक आयुक्त अमरनाथ सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी एलएल सोनारिया के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है। जिला स्तरीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता रविवार लल्ली चौक कोठीबाजार में शा.कन्या उ.मा.वि.बैतूल गंज की प्राचार्य इंदू बचले के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। उक्त जानकारी देते हुए जिला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी महेश गुंजेले ने बताया कि नुक्कड़-नाटक प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकासखण्डों के विद्यालय एवं महाविद्यालय के दलो ने भाग लिया जिसमें शा.कन्या उ.मा.वि घोड़ाडोगरी, शा.गल्र्स कालेज बैतूल, शा.महिला औधोगिक संस्था बैतूल, शा.कन्या उ.मा.वि.गंज बैतूल आदि विद्यालयों एवं महाविद्यालय नुक्कड़ नाटकों में शामिल हुए। श्री गुंजेले ने बताया कि शा.कन्या उ.मा.वि. बैतूल गंज में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक एक टीम बनाकर सभी नाटकों को देखा गया।

इसके बाद शाम 4 बजे से लल्ली चौक पर जिला नोडल अधिकारी स्वीप एमएल त्यागी के मुख्य आतित्थय में चार नाटकों का मंचन किया गया जिसमें शा.गल्र्स कालेज बैतूल, शा.महिला औद्योगिक संस्था बैतूल, शा.कन्या उ.मा.वि घोड़ाडोगरी, शा.कन्या उ.मा.वि.बैतूल गंज बैतूल ने मतदाता जागरूकता पर अपनी-अपनी प्रस्तुती दी। सभी नुक्कड़ नाटक एक से बड़कर एक थे। नाटकों के माध्यम से आम जन को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कला पथक दल के कलाकारो द्वारा मतदाता जागरूकता पर गीतों के साथ हुई। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी स्वीप एमएल त्यागी ने कहा कि जिला निर्वाचन स्विप प्लान अन्तर्गत छात्र-छात्राओं के लिये 20 अप्रेल से 25 अप्रेल तक मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में जन चेतना जाग्रत करना है जिससे युवा मतदान के महत्व को समझ सके। लोकतंत्र के इस महा पर्व में सभी मतदाताओं को भाग लेकर अपने मतों का उपयोग करना चाहिए। इसमें मतदाताओं को जागरूक करने में छात्र-छात्राओं की बहूत ही महत्वपूर्ण भूमिका हैं। मतदाताओं का मत ही देश का भविष्य तय करता है।

प्रतियोगिता आज

जिला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी महेश गुंजेले ने बताया कि जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आज सोमवार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल गंज में आयोजित की गई है। रविवार आयोजित हुई प्रतियोगिता में मुख्य रूप से सहायक आयुक्त अमरनाथ सिंह, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप विवके तिवारी, प्राचार्य इंदू बचले, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एनएल आठोले, जिला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी महेश गुंजेले, केके कहार, प्रभारी शिक्षक वारिज त्रिपाठी, नर्मदा प्रसाद मिश्रा, कृष्णगोपाल बारमासे, जीआर माथनकर, अशोक कवड़े, सुरेन्द्र कनाठे उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कमल धुर्वे, सुनिता जगदेव, अनिता जौंधलेकर, ज्योति विजयकर, आरके विजयकर, राजेश दीक्षित, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों तथा कला पथक दल का सहयोग रहा।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *