हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दौरान दुर्गाष्टमी का उपवास किया जाता है। इस दिन श्रद्धालु दुर्गा माता की पूजा करते हैं और उनके लिए पूरे दिन का व्रत करते हैं।
मुख्य दुर्गाष्टमी जिसे महाष्टमी कहते हैं, अश्विन माह में नौ दिन के शारदीय नवरात्रिउत्सव के दौरान पड़ती है।
दुर्गाष्टमी को दुर्गा अष्टमी के रूप में भी लिखा जाता है और मासिक दुर्गाष्टमी को मास दुर्गाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है।आज 14 मार्च गुरुवार की मासिक दुर्गाष्टमी है
१४ जनवरी (सोमवार) मासिक दुर्गाष्टमी
१३ फरवरी (बुधवार) मासिक दुर्गाष्टमी
१४ मार्च (बृहस्पतिवार) मासिक दुर्गाष्टमी
१३ अप्रैल (शनिवार) मासिक दुर्गाष्टमी
१२ मई (रविवार) मासिक दुर्गाष्टमी
१० जून (सोमवार) मासिक दुर्गाष्टमी
०९ जुलाई (मंगलवार) मासिक दुर्गाष्टमी
०८ अगस्त (बृहस्पतिवार) मासिक दुर्गाष्टमी
०६ सितम्बर (शुक्रवार) मासिक दुर्गाष्टमी
०६ अक्टूबर (रविवार) दुर्गा अष्टमी
०४ नवम्बर (सोमवार) मासिक दुर्गाष्टमी
4 दिसम्बर बुधवार मासिक अष्टमी