मोदी की सुनामी !!!!!!मोदी की सुनामी !!!!!!

1,872 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं

22 राज्यों में कांग्रेस खाता नहीं खोल पायी!!!म.प्र.में केवल छिंदवाड़ा में कांग्रेस!!!!कनार्टक में भी बीजेपी की सुनामी!!!!आंध्र प्रदेश में टीडीपी का काम लगा!!!!तमिलनाड मे डीएमके पास वेस्ट बंगाल मे टीएमसी-बीजेपी बराबर….

पूरे विश्व मे अपनी योग्यता का लोहा मनवाने वाले ऑनरेबल नरेन्द्रनाथ मोदी ने आज भारतीय लोकतंत्र में अपनी सूनामी सफलता का ऐसा नया आयाम बनाया है;अपनी पार्टी को लोकसभा चुनाव जिताने का एक ऐसा रिकार्ड बना दिया है जिसे तोड़ना अगले दशक में भी विपक्ष के सम्भव प्रतीत नही हो रहा है।2014 की तुलना में इस लोक सभा चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह रसातल में जाती प्रतीत हो रही है।

लोकसभा चुनाव 2019 में आज 23मई के दोपहर 12.00 बजे तक 542 सीट में (337 सीट पर ओर कोंग्रेस 89 ) अप्रत्यशित बढ़त के रुझान बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में पूर्ण बहुमत के साथ तेजी से आगे बढ़ती जा रही है।गुजरात मे27 में से 27 बीजेपी म.प्र.में 29 मेसे 28 बीजेपी, कर्नाटक 28 मेसे 23 बिहार 40 में से 22 बीजेपी महाराष्ट्र48 मेसे 24, देल्ही 6में से 6 बीजेपी, राजस्थान 25 मेसे23 बीजेपी उत्तर प्रदेश 80 मेसे58 बीजेपी,बिहार40 से22 बीजेपी,….

ओडिशा 21 मेसे 14 ,पश्चिम बंगाल 42 में 17 बीजेपी असम 14मे से 11बीजेपी य उत्तर प्रदेश8ओमेसे 58 बीजेपी…

ट्रेंड से पूर्णतया स्पष्ट हो गया कि प्राचीन महाराजा घराना के यवराजो ज्योतिरादित्य सिंधिया दिग्विजय सिंह को वोटर्स ने बुरीतरह हराकर इनको इनकी असलियत से दोबारा कर दिया है कोंग्रेस और आयतित राहुल प्रियंकाऔर सोनिया गांधी को बुरी तरह नकार के यह जनादेश दिया है कि कोंग्रेस जैसी पुरानी पार्टी को अब आगे सर्वाईव करना है तो इन्हें गांघी परिवार की इस बीमारी से छुटकारा पाना है पड़ेगा।राहुल गांधी के नेतृत्व में जिस बचकाने ढंग से “चौकीदार चोर है ” का नारा वाइरल किया गया उससे वोटर्स को ज्यादा व्यथित किया और कोंग्रेस के प्रति उन्हें पूर्णतया उदासीन किया।

बहु गठबंधन ने भी वोटर्स को पूर्णतया निराश किया। वहीं दूसरी ओर अपना प्रधानमंत्री पद के दावेदार को घोषित नही कर पाने की उनकी विवशता ने गठबंधन की अंदरूनी पोल खोल कर वोटर्स को बीजेपी में पूर्ण आस्था के लिए प्रेरित किया।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *