उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अखिलेश सरकार के कार्यकाल में एक अद्भुत प्रयोग किया गया जिसमें 332 एकड़ में ऐसे पार्क का निर्माण किया गया जिसमें 22 एकड़ में पानी का एक बहुत बड़ा स्टोरेज बनाया गया जिसमें हजारों क्यूसेक पानी स्टोर हुआ रहता है ।इस पार्क का नाम लखनऊ के एक महान समाजसेवी पंडित जनेश्वर मिश्र के नाम से रखा गया है यह एक ऐसा पार्क है जिसमें एक साथ हजारों सैलानी एकत्रित होकर जहां अपने मनोरंजन करेंगे वहीं पार्टी के नाम पर ले जाने वाले शुल्क से एक अच्छी खासी रकम नगर निगम लखनऊ को प्रतिदिन मिलती रहती है ।वैसे इसके मेंटेनेंस में भी एक काफी बड़ा स्टाफ और साथ में कई मोबाइल वाहन भी दिए गए हैं जो वाकी टाकी के माध्यम से 332 एक लंबे पार्क का मैनेजमेंट सुचारू ढंग से क्रियान्वित करते हैं इस पार्क की खासियत यह भी है इसमें इतना अधिक ग्रीन बेल्ट है जिसे देख कर सैलानी मन मुदित हो जाते हैं अगर आप लखनऊ जाएं तो इस पार को अवश्य देखें।
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में है 332 एकड़ में बना है एक अद्भुत पार्क जिनेश्वर मिश्र पार्क…
1,304 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं