लखनऊ शहर का स्व.पं.जिनेश्वर मिश्र स्मृति पार्क”!!!यानी वाटर स्टोरेज का अदभुत ओर सफल एक्सपेरिमेंट…

उत्तर प्रदेश की राजधानी  लखनऊ में एक ऐसा विचित्र पार्क है जिसे पूर्णतया इकोसिस्टम को बैलेंस करने का एक अनूठा यंत्र की तरह इस्तेमाल किया गया है।जी हां !!!दूसरे महानगरों की तरह लखनऊ के वातावरण में भी प्रदूषण की भरपूर मार है !!यहां भी करबोन डाय ऑक्साइड भरमार ओर ऑक्सीजन की कमी हमेशा रहती है।

386 एकड़ में लखनऊ में बनाया गया पं जनेश्वर पार्क इकोसिस्टम बेलेंस का शानदार समन्वय है जिसमे 22 एकड़ में वाटर स्टोरेज कर बाकी में ग्रीन बेल्ट डेवलप कर महानगरीय वातावरण की सुधारने का शानदार प्रयास किया गया है ।आइये राष्ट्रीय कल्चर के माध्यम से हम आपको पूरे 386 एकड पार्क के सौंदर्य दर्शन करते है

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *