जो सृष्टि के निर्माण कर्ता है यानी ब्रह्मजी, जो पालनहार है यानी भगवान विष्णुजी ओर जो संसार के संहारक है भगवान भोलेनाथ इन सब की आराधना शोणिकादिक ब्रह्म ऋषि,और सप्त ऋषि सहित पूरे संसार का सनातन समाज करता है लेकिन ये त्रिदेव भी अपने से सुपर आराध्य की उपासना के कारण ही भक्तों के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर पाते है!!आखिर कोंन है वो निर्विवाद प्रतिमा जिसको इनका आराध्य का दर्जा मिला हुआ है!!!जानिए ये रहस्य…
