1,728 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं
हमने अक्सर देखा है कुछ ऐसे लोग जिन्हें समाज मे अच्छी नजर से नहीं देखा जाता क्योकि वे सफल तो जरूर हुवे है लेकिन इंसान वे अच्छे नहीं है।इसी प्रकार कई अच्छे इंसान जिन्हें समाज मे मानसिक सम्मान तो है लेकिन आर्थिक रुप से वे काफी पिछड़े है।ऐसा क्यों होता है जो इंसान अच्छा है लेकिन मुफ़लिसी जिन्दगी जीने को मज़बूर है ,कोई निर्दयी है लेकिन सम्प्पनता में जी रहा हैक्यो!!!इसके पीछे क्या लॉजिक छुपा है जानिए…