7,951 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं
बैतूल।सुप्रसिद्ध हास्य व्यंगकार स्वर्गीय प्रदीप चौबे की स्मृति में हास्य कवियों के लिए स्मृति सम्मान की घोषणा की गई है । जनपरिषद की ओर से पूर्व डीजीपी एन.के. त्रिपाठी एवं वरिष्ठ पत्रकार रामजी श्रीवास्तव ( भोपाल) ने बताया कि स्वर्गीय प्रदीप चौबे स्मृति सम्मान प्रतिवर्ष ऐसे हास्य व्यंगकार और कवियों को प्रदान किया जाएगा , जो काव्य और लेखनी के क्षेत्र में हिंदी साहित्य जगत की स्वस्थ सेवा कर रहे है। बैतूल जनपरिषद परिवार के सूत्रधार विजय दीक्षित, प्रो.हसन एवम् वामन पोटे ने बताया कि स्व.प्रदीप चौबे का जितना स्नेह मध्यप्रदेश के कवियों और साहित्यकारों से था , उससे से कहीं बढ़कर बैतूल के लिए था। स्वर्गीय प्रदीप चौबे का माध्यप्रदेश के कवियों और साहित्यकारों के अलावा पत्रकारों से भी अभिन्न नाता रहा है | उन्होंने कहा कि श्रोताओं का स्वस्थ मनोरंजन कर स्वर्गीय प्रदीप चौबे ने देश की जनता को ना केवल तनावमुक्त रखा बल्कि , देश के हुक्मरानो के प्रति जनमत बनाने में भी उन्होंने काफी योगदान दिया | गौरतलब है कि कवि प्रदीप चौबे का हाल ही में ग्वालियर में निधन हुआ था | वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे | साहित्य जगत उनके योगदान को अविस्मरणीय बता रहा है |बैतूल सहित मध्यप्रदेश के कई साहित्यकारों , कवियों और पत्रकारों ने स्व.प्रदीप चौबे स्मृति सम्मान की घोषणा पर जनपरिषद के इस प्रयास की सराहना की है |