Haveri loksabha seat: BJP की होगी जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश, जानें हावेरी लोकसभा सीट का राजनीतिक इतिहास…..

595 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं

कर्नाटक के 28 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से हावेरी भी एक है। कर्नाटक में 17वें लोकसभा चुनाव में दो चरणों में मतदान होगा। वहीं प्रदेश की इस सीट पर दूसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। हावेरी लोकसभा सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद ही अस्तित्व में आई है। इसके पहले यह क्षेत्र धारवाड़ उत्तर, धारवाड़ दक्षिण और बागलकोट लोकसभा के अंतर्गत बंटा हुआ था। इस लोकसभा सीट पर 2009 में पहली बार चुनाव हुए और तब से लेकर लगातार दो बार बीजेपी ने हावेरी लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है। दोनों ही चुनावों में यहां से बीजेपी के शिवकुमार उदासी को जीत मिली है। हावेरी नाम दो कन्नड़ शब्दों से मिलकर बना है ‘हावू’ और ‘केरी’ जिसका मतलब है सांपों का स्थान।

पिछले लोक चुनाव में बेल्लारी सीट के आंकड़े…..

सीट पर अभी मौजूदा सांसद- शिवकुमार उदासी, बीजेपी

2014 में जीत का अंतर- 88 हजार वोट

2014 में कौन दूसरे स्थान पर रहे- सलीम अहमद, कांग्रेस

2014 में मतदाता- 15.58 लाख

2014 में मतदान- 51 फीसदी

मतदान केंद्र- 1876

महिला वोटरों की संख्या- 7.51 लाख महिला वोटर

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *