म.प्र. के बैतूल जिले में बरसात का औसत 316मिलीमीटर यानी 31.6 सेंटीमीटर अर्थात लगभग12 इंच क्रास कर चुका है

28जुलाई को दोपहर 2 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले कीअभी तक बरसात का औसत 316मिलीमीटर यानी31.6 सेंटीमीटर अर्थात लगभग12 इंच क्रास कर चुका है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष इस समय तक 347 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी थी जिसमें सबसे अधिक घोड़ाडोंगरी 500 मिलीमीटर एवं सबसे कम बैतूल 254 मिलीमीटर काकड़ा मिला था अभी की स्थिति में आज 28 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे तक बैतूल बैतूल 60.0 मिलीमीटर, घोड़ाडोंगरी 58.2प्रभात पट्टन 41.2चिचोली आमला 67.0 मुलताई78.0 आठनेर 136.3भैंस देही,95.0शाहपुर 78.6 भीमपुर 84.1दर्ज की गई है।

दर्शकों की जानकारी के लिए बता दें पिछले वर्ष पूरे सीजन में 616.0 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई थी जबकि इसके पूर्व वर्ष मेंजिले की बरसात का औसत1060 मिलिमि. रहा है।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *