मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के एक मात्र शिवपरशुराम मंदिर में कॅरोना वाइरस के आतंक से मुक्ति के लिए विशेष अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है जिसमें मंदिर के आचार्य पंडित बृजेश शुक्ला एवं सनातन ब्राहमण समाज द्वारा” नासे रोग नासे हरे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा” संपुट के साथ हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन किया प्रतिदिन किया जा रहा है। साथ में संक्रमण संक्रमण नाशक जड़ी बूटियों के द्वारा हवन भी प्रतिदिन संपन्न किया जा रहा है ।पंडित बृजेश शुक्ला ने बताया कि पाठ में पांच से 10 भक्तों को बैठाया जाता है इन इन भक्तों के बैठने में दूरियां भी जाती रखी जाती है और बैठने के पूर्व मंदिर में प्रवेश के पूर्व हाथों को साबुन से साफ करवाया जाता जाता है और मुंह पर रुमाल डबल लेयर करके मुंह को ढक दिया जाता है। पंडित महेंद्र दीक्षित महेंद्र दीक्षित एवं अनिल दुबे ने बताया कि औषधि युक्त हवन सामग्री से कॅरोना महामारी के रोकथाम में आराध्य बजरंगबली शुभ आशीष से सहायता मिलेगी।
https://youtu.be/jSUp_l8tYig