■■■■ करोंना वायरस संक्रमण महामारी दूर करने के लिए शिव परशुराम मन्दिर में विशेष हनुमान चालीसा का पाठ एवं संक्रमण नाशक जड़ी बूटियों द्वारा हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ ■■■■■■

1,959 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के एक मात्र शिवपरशुराम मंदिर में कॅरोना वाइरस के आतंक से मुक्ति के लिए विशेष अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है जिसमें मंदिर के आचार्य पंडित बृजेश शुक्ला एवं सनातन ब्राहमण समाज द्वारा” नासे रोग नासे हरे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा” संपुट के साथ हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन किया प्रतिदिन किया जा रहा है। साथ में संक्रमण संक्रमण नाशक जड़ी बूटियों के द्वारा हवन भी प्रतिदिन संपन्न किया जा रहा है ।पंडित बृजेश शुक्ला ने बताया कि पाठ में पांच से 10 भक्तों को बैठाया जाता है इन इन भक्तों के बैठने में दूरियां भी जाती रखी जाती है और बैठने के पूर्व मंदिर में प्रवेश के पूर्व हाथों को साबुन से साफ करवाया जाता जाता है और मुंह पर रुमाल डबल लेयर करके मुंह को ढक दिया जाता है। पंडित महेंद्र दीक्षित महेंद्र दीक्षित एवं अनिल दुबे ने बताया कि औषधि युक्त हवन सामग्री से कॅरोना महामारी के रोकथाम में आराध्य बजरंगबली शुभ आशीष से सहायता मिलेगी।

https://youtu.be/jSUp_l8tYig

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *