
बैतूल। पूर्व सांसद स्व.विजय कुमार खण्डेलवाल की जयंती को युवा एकता मंच बैतूल के जिला अध्यक्ष एवं भाजपा युवा नेता लेखचन्द बबलू यादव ने जिला चिकित्सालय में रक्त दान करके सेवाभाव रूप में मनाया। श्री यादव ने बताया कि संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को रक्त की आवश्यकता पडऩे पर सोमवार को रक्त दान किया। उन्होंने कहा कि आगे भी जरूरत मदों की मदद की जाएगी। इस मौके पर विधायक डॉ योगेश पंडाग्रेर ने कहा कि रक्त दान से अच्छा कोई दान नहीं होता। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत बाबा माकोड़े एवं नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवार, समाज सेवी प्रदीप खण्डेलवाल ने युवा एकता मंच बैतूल की पूरी टीम को सराहनीय कार्य करने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष किशोर मोहबे, पार्षद कैलाश धोटे, भाजपा युवा नेता सौरभ ठाकुर, अनिल मंडलकर, मनीष मिसर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।