बैतूल। परशुराम जन्मोत्सव के आयोजन संबंधी चर्चाओं को लेकर परशुराम सेना ब्राह्मण समाज की बैठक कोठीबाजार के कृष्णमंदिर में संपन्न हुई। परशुराम सैनिक ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस बार भी परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत 1 मई को 51 यूनिट का रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें समाज के 51 दम्पतियों सहित अन्य व्यक्ति रक्तदान करेंगे। 3 मई को कोठीबाजार स्थित प्रभात टॉकीज लॉन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य- गीत, रंगोली, पुष्प सज्जा, सामूहिक आरती, विविध वेशभूषा, श्लोक लेखन आदि होंगे। अक्षय तृतीया के दिन 7 मई को प्रात: 9 बजे सिविल लाइन स्थित दत्त मंदिर में भगवान श्री परशुरामजी का पूजन व महाआरती पश्चात दोप.12 बजे जिला अस्पताल की भोजन शाला में जरूरत मंद मरीज व उनके परिजनों को सेवा भोज कराया जाएगा। लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता के मद्देनजर 10 मई को भगवान श्री परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा कोठीबाजार स्थित दुर्गा मंदिर से निकलेगी। जिसका समापन गंज स्थित बड़ी माता मंदिर पर आरती व सहभोज के साथ किया जाएगा।
धूमधाम से मनेगा श्री परशुराम जन्मोत्सव!!!! रक्तदान सहित होंगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, निकलेगी शोभायात्रा ….
1,502 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं
सामाजिक संदेश देगी झांकियां
शोभायात्रा में भगवान श्रीपरशुराम के जगन्नाथ रथयात्रा जैसे रथ-मंदिर व 10 फीट का फरसा के अलावा शहीद स्मारक सहित पर्यावरण जागरूकता का संदेश देती झांकिया आकर्षण का केन्द्र रहेगी। ज्ञात हो कि बीते साल 201 यूनिट रक्तदान की झांकी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।