1,279 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं
बैतूल, 23 अप्रैल2019
जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को लोकतंत्र के लिए दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत समूचे जिले में विभिन्न स्थानों पर दीप जलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला मुख्यालय पर स्थानीय ओपर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोड़े एवं सीईओ जिला पंचायत व जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उपस्थित हजारों महिला-पुरूषों ने आकर्षक रूप से दीप जलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम स्थल पर रंगोली बनाकर भी साज-सज्जा की गई थी।
कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के साथ-साथ कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा उपस्थित जन समुदाय को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा, प्राचार्य पॉलिटेक्निक श्री अरूण कुमार भदौरिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री प्रियंका सिंह, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री विवेक तिवारी सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे।