1,185 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं
दर्जनों ग्राम के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, सौंपा ज्ञापन ….
बैतूल। बैतूल से इंदौर नेशनल हाईवे टू-लेन 59 सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा सड़क कार्य पूर्ण होने के बाद भी नहीं मिलने के चलते बुधवार अखतवाड़ा, देवगांव, हिवरखेखेड़ी, गढ़ा, टाहली कमली, धनोरा, जीन सहित अन्य गांव के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे ज्ञापन में ग्रामीण कल्लू सिंह, सुधीर सिंह, मनोज सिंह ने बताया कि बैतूल से इंदौर नेशनल हाईवे 59 टू-लेन के चौड़ीकरण में शासन द्वारा उनकी भूमि का अधिग्रहण किया गया था। उक्त सड़क का कार्य संपूर्ण हो चुका है। परंतु आज दिनांक तक उन्हें मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हो पाई है। मुआवजा राशि नहीं मिलने के कारण वह मानसिक एवं आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे है। पूर्व में भी ग्रामीणों ने इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। इसके बावजूद उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि एसडीएम कार्यालय में मुआवजा राशि आ चुकी है। 7 फरवरी को उन्होंने एसडीएम कार्यालय में संपर्क कर मुआवजा राशि के संबंध में चर्चा की तो 8 दिन के भीतर मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया परंतु आज तक मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चुनाव के पूर्व उन्हें मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हुई तो वह चुनाव का बहिष्कार कर मतदान नहीं करेंगे। इस मामले में उन्होंने शीघ्र मुआवजा राशि दिलाए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौपने वालों में पवन सिंह, उमेश, सद्दू टेकाम, डेमो बाई, भीकूलाल टेकाम, गणेशराव, जगदीश, चंदन सिंह, केवल सिंह, अंकित सिंह, जितेंद्र, करण सिंह, मनीष सिंह, कमलेश सिंह, चंदन सिंह सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।