
बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की सहमति एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुरज कैरो ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए युवा एकता मंच के जिला उपाध्यक्ष एवं भाजपा युवा नेता अनिल मंडलकर को अनुसूचित जाति मोर्चा का बैतूल विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर युवा एकता मंंच के जिलाध्यक्ष लेखचंद बबलू यादव, भाजपा युवा नेता सौरभ ठाकुर, मनीष मिसर, अखिलेश बघेल, बंडू लिखितकर, शुभम झेड़े, विशाल उठवाल, शुभम उठवाल, लक्की मंदरे, सहित आदि युवा एकता मंच के पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित करते हुए वरिष्ठों का आभार व्यक्त है।