यूएई में कार्यरत इंजी.विनय तिवारी का दावा !!!!23मई की मतगणना का रिजल्ट आज!!!!एनडीए 296-300 बीजेपी 250-260 सीट में ओर मोदीजी फिर प्रधानमंत्री…

2,319 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं

पिछले एक दशक से यूएई में कार्यरत इंजीनियर विनय तिवारी जो कि भोपाल निवासी है उन्होंने आज 22 तारीख को भारत के लोकसभा चुनाव को लेकर है अपनी भविष्यवाणी कर दी है उनका दावा है कि वह जो आंकड़े दे रहे हैं वह कल 23 तारीख के मतगणना में एकदम सटीक सिद्ध होंगे उनका कहना है यह भविष्यवाणी अपने ज्योतिषी ज्ञान के आधार पर कर रहे हैं

उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्तुत सभी प्रिडिक्शन के लिए प्रश्न कुंडली का उपयोग किया गया है तथा गणना में केपी स्टार वन सॉफ्टवेयर का उपयोग हुआ है
2019 लोकसभा चुनाव से संबंधित कुछ प्रश्नों का विश्लेषण नीचे दिया जा रहा है

1. लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री तथा तथा बीजेपी को

कितनी सफलता प्राप्त होगी !!!!

उपरोक्त प्रश्न के लिए दी हुई कुंडली Time

and date is gien below .

ज्योतिष में ग्यारहवां भाव सफलता को दर्शाता है उसी प्रकार बारवा भाव loss को दर्शाता है उसी प्रकार सातवां स्थान विपक्ष को दर्शाता है तथा सातवे से 11 वा मतलब पांचवा भाव विपक्ष की सफलता को बताता है और सातवे से 12 वा मतलब छठा स्थान विपक्ष की असफलता को दर्शाता है सुविधा के लिए हरे रंग वाले भाव नरेंद्र मोदी की सफलता वाले तथा लाल रंग वाले स्थान रुकावट वाले हैं जो की कुंडली में दर्शाए हैं
चित्र में CUPS तथा Planets के टेबल दिए हुए हैं Cups टेबल में सब लॉर्ड का कॉलम तथा उसमें 11 वीं पंक्ति में शुक्र है मतलब शुक्र ग्रह 11वI का सब लॉर्ड है शुक्र 11वI के साथ पांचवें और 12 वा का भी सब लॉर्ड (sublordas per KP astrology) है जो यह बताता है कि ग्यारहवां भाव का संबंध विपक्ष की सफलता मतलब पांचवें स्थान तथा स्वयं का नुकसान मतलब बारहवें स्थान से संबंध है जो यह निश्चित करता है की पिछली बार से बीजेपी की सीटों में कमी अवश्य आएगी
दूसरी ओर जब हम प्लैनेट्स का टेबल देखते हैं तो पाते हैं कि शुक्र ग्रह केतु ग्रह के नक्षत्र(star lord) में है तथा केतु ग्रह Cups टेबल में छठवें स्थान का सब लॉर्ड Sublord है छठवां स्थान नरेंद्र मोदी की सफलता को दर्शाता है जैसा ऊपर बताया है केतु ग्रह क्योंकि छाया ग्रह है अतः वह जिसके घर में बैठता है और जिसके साथ बैठता है उसका उसका भी फल देता है और विशेष रूप से देता है यहां पर केतु गुरु के घर में बैठा है तथा गुरु ग्यारहवें भाव में बैठा है ग्यारहवां भाव जैसा पहले बताया है नरेंद्र मोदी की सफलता को दर्शाता है पुनः केतु शनि के साथ बैठा है अतः पहले स्थान का फल देगा पुनः केतु 11 वे स्थान के स्वामी मंगल की पूर्ण दृष्टि में है और वह मंगल के 11वास्थान का फल देगा
यद्यपि केतु ( sub lord of 6th )12 स्थान में है पर छाया ग्रह होने के कारण अन्य ग्रहों का के प्रभाव प्रमुख रूप से देता है और निश्चित करता है कि नरेंद्र मोदी विपक्ष से अधिक सफलता प्राप्त करेंगे परंतु 12वीं स्थान का भी प्रभाव देखने को मिलेगा अतः एक अनुमान से पिछली बार के मुकाबले कुछ सीटें कम आती हुई दिखती है तथा इसी प्रकार एन डी ए की प्रश्न कुंडली बनाने पर यह पता चलता है की कुल मिलाकर एन डी ए को 300 से 296 सीटें मिल सकती है and बीजेपी को 250 से 260 तक मिलती हुई दिखाई दे रही है…मेरा ऐसा विश्वास है जो कि निश्चय ही 23 को मतगणना में सिध्द हो जाएगा।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *