■■■जिले में अभी तकऔसतन 890.2 मिमी वर्षा दर्ज ■■■■■
बैतूल, 31 अगस्त 2019 -जहां इस साल चिलचिलाती धूप में पसीना बहाने वाली गर्मी ने पिछले कई साल के अधिकतम तापमान के रिकार्ड को ध्वस्त किया,वहीं आधे श्रावण मास के
बीतते बिताते सिर्फ 4 इंच बारिश होने से पैदा हुई सूखे की आशंका ने सभी को इतना भयभीत किया कि जनमानस मंदिर मस्जिद की शरण मे बारिश के लिए उपासना प्रार्थना के लिए आकृष्ट हो गया था ।लेकिन मात्र 15-20दिनों में कुछ ऐसा अजीब चमत्कार हुआ कि 4 इंच से बारिश का सफर 35.90 इंच तक पहुँच गया है।और अभी अतिवृष्टि के लिए मशहूर भादों मास अभी प्रारम्भ ही हुआ है यानी अभी ये सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावनाएं बनी हुई है। जिले में 31 अगस्त की सुबह बीते 24 घंटे के दौरान 4.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। चालू बरसात के सीजन में अभी तक 890.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू बरसात के सीजन में अभी तक वर्षामापी केन्द्र बैतूल में 736.2 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 851.8 मिमी, चिचोली में 1022.7 मिमी, शाहपुर में 839.4 मिमी, मुलताई में 906.4 मिमी, प्रभातपट्टन में 567.6 मिमी, आमला में 805.0 मिमी, भैंसदेही में 1345.8 मिमी, आठनेर में 684.9 मिमी एवं भीमपुर में 1141.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिमी है। गत वर्ष औसत वर्षा 616.0 मिमी दर्ज हुई थी।