1,820 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं
ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूले जाने के संबंध में प्राप्त शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को जिला परिवहन कार्यालय में ऑटो रिक्शा चालकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के प्रतिनिधि एवं ऑटो चालक उपस्थित हुए।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह भदौरिया ने ऑटो चालकों को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल परिसर एवं अन्य स्थानों पर संचालित ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों से निर्धारित किराए से ज्यादा किराया नहीं लिया जाए तथा यात्रियों से किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार नहीं किया जाए। चालक निर्धारित यूनिफार्म में रहें तथा समस्त वैध दस्तावेज जैसे- परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी एवं चालक लाइसेंस अनिवार्य रूप से साथ में रखें।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों में संचालित ऑटो रिक्शा में निर्धारित बैठक क्षमता में अधिक बालक-बालिकाओं को नहीं बैठाया जाए, अन्यथा भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने/आकस्मिक चैकिंग के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित चालक एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।