*सर्वश्रेष्ठ अन्नपूर्णा 2019*
*श्रीमती सपना चांडक. द्वितीय स्थान प्रिया शर्मा एवं तृतीय स्थान श्रीमती विमला यादव जी ने हासिल किया*
सीहोर शहर में एक सखा सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा शहर में महिलाओं एवं बालिकाओं कि स्वास्थ्य पर आधारित सर्वश्रेष्ठ अन्नपूर्णा-2019 पोषण आहार प्रतियोगिता की गई जिसमें 50 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया प्रतियोगिता में सभी महिलाएं अपने घरों से पोषण आहार बना कर लाई एवं अपने पोषण आहार की जानकारी सभी को विस्तार से बताइ
कार्यक्रम में *विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित भोपाल से आए डॉ शैलजा त्रिवेदी, सीहोर जिला चिकित्सालय से डॉक्टर ममता टी मुरली, पीजी कॉलेज से डॉ पुष्पा दुबे ,डॉ सुमन रोहिला, एवं श्रीमती संध्या मोदी जी* द्वारा सभी व्यंजनों पकवानों का स्वाद लेकर सर्वश्रेष्ठ अन्नपूर्णा को चुना गया वहीं कार्यक्रम में उपस्थित .
*मुख्य अतिथि के रूप मैं उपस्थित सुश्री अनुभा सिंह जिला जनसंपर्क अधिकारी सीहोर द्वारा विजेता महिलाओं को सर्वश्रेष्ठ अन्नपूर्णा अवॉर्ड 2019 दिया गया*
कार्यक्रम में एक सखा की टीम द्वारा इस कार्यक्रम में *बेस्ट आंगनबाड़ी का अवार्ड केंद्र क्रमांक 11 वार्ड नंबर 7 की श्रीमती कृष्णा परमार को मिला*
वहीं *बेस्ट रेस्टोरेंट का खिताब द स्क्वायर कैफे अमित कुकलोद को दिया गया*
एक सखा मुख्य सदस्य श्रीमती विद्याशिवचरण चौरसिया ,श्रीमती ममता सिंह ,प्रतिभा वाईकर, पल्लवी शर्मा, समीक्षा शर्मा, विकास महाजन ,विवेक दोहरे ,शुभम चौरसिया, आयुष सोनी, पलाश जैन, शुभम राय ,उमेश पंसारी, एवं समस्त सदस्य द्वारा सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरण किए गए.
भोपाल से आई डॉक्टर शैलजा त्रिवेदी एवं सीहोर जिला चिकित्सालय से डॉक्टर ममता टी॰ मुरली द्वारा सभी महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी बताई गई । खानपान पर नियंत्रण एवं सही मात्रा में पोषण आहार क्यों जरूरी है इन विषयों पर प्रकाश डाला गया. सीहोर की एक सखा सोशल वेलफेयर सोसायटी महिलाओं बालिकाओं एवं बाल अपराध युवा रोजगार जैसे विषयों पर निरंतर रूप से कार्यक्रम कर रही है इसी को देखते हुए. जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री अनुभा सिंह जी द्वारा आगे भी इसी तरह के कार्यक्रमों को करने की अपील की गई जिससे समाज को एक नई दिशा एवं युवाओं को रोजगार मिल पाये..,