9अगस्त /4.25पी .एम. /.. महाराष्ट्र प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए एक प्रायवेट फार्म से 51 करोड़ का एग्रीमेंट ,महाराष्ट्र सी एम द्वारा किया गया था ।म.प्र.के भी हालात बारिश के लिए गम्भीर थे।लेकिन भगवान भरोसे म.प्र.में कम बारिश की सारी भविष्यवाणीयों को अंगूठा दिखाते हुए आज जिला बैतूल का औसत 24इंच से आगे निकल गया है।जबकि आज सुबह कलेक्टर परिसर स्थित रैन गेज स्टेशन से रैंनगेज उपकरण की रीडिंग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक 564.2 मिमी वर्षा हुई है और उसके पश्चात पूरे दिन चली मूसलाधार बारिश से स्पष्ट होता है की बारिश के औसत वर्षा अनुमान 24इंच क्रास हो चुका है।आज सुबह मिली जानकारी के अनुसार जिले में 09 अगस्त की सुबह बीते 24 घंटे के दौरान 22.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। चालू बरसात के सीजन में अभी तक 483.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।