लोकसभा निर्वाचन 2019 में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत बुधवार 24 अप्रैल को जिला स्तरीय चित्रकला एवं मेंहदी प्रतियोगिता शाला एवं महाविद्यालयीन स्तर पर आयोजित की गई।
शाला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज बैतूल की छात्रा कु. शैली प्रजापति ने प्रथम, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभातपट्टन की छात्रा कु. वैशाली फाल्के ने द्वितीय एवं शासकीय बालक हाईस्कूल शाहपुर के छात्र अरूण आहके ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालयीन स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र बैतूल की छात्रा कु. दीक्षा झाड़े ने प्रथम, शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल की छात्रा कु. मोरेश्वरी ने द्वितीय एवं कु. पूजा पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालयीन स्तरीय मेंहदी प्रतियोगिता में शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र बैतूल की छात्रा कु. छमिया इवने ने प्रथम, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बैतूल की छात्रा कु. मोनिका साहू ने द्वितीय एवं शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र बैतूल की छात्रा कु. निशा ढोलेकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शाला स्तरीय मेंहदी प्रतियोगिता में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल की छात्रा कु. रिया उइके ने प्रथम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी की छात्रा कु. निकिता वरकड़े ने द्वितीय एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्रभातपट्टन की छात्रा कु. वैशाली फाल्के ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शासकीय महाविद्यालय सारनी के बूथ सैनिकों द्वारा टोली बनाकर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बैतूल द्वारा स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मेंहदी, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमला में स्वीप प्लान अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग मुलताई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों को शत्-प्रतिशत् मतदान करने हेतु शपथ दिलवाई गई। महिला एवं बाल विकास परियोजना आठनेर द्वारा रंगोली बनाकर दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने हेतु शपथ ली गई। एकीकृत बाल विकास परियोजना प्रभातपट्टन द्वारा मतदाता जागरूकता अंतर्गत दीपदान कार्यक्रम में दीपों द्वारा भारत का नक्शा तैयार किया गया एवं रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
भैंसदेही बस स्टेंड पर ईव्हीएम/व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन किया गया। जनपद पंचायत शाहपुर में लोकतंत्र के लिए दीपदान कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर जनपद पंचायत कार्यालय को सजाया गया, जिसमें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शाहपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कर्मचारी एवं मतदाता शामिल हुए। शासकीय कन्या माध्यमिक शाला आमला में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत रंगोली, पेेंटिंग, नुक्कड़ नाटक एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।