2,635 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं
जिले में 31 जुलाई की सुबह बीते 24 घंटे के दौरान 27.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। चालू बरसात के सीजन में अभी तक 411.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू बरसात के सीजन में अभी तक वर्षामापी केन्द्र बैतूल में 277.4 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 386.0 मिमी, चिचोली में 522.3 मिमी, शाहपुर में 368.0 मिमी, मुलताई में 389.8 मिमी, प्रभातपट्टन में 222.0 मिमी, आमला में 290.0 मिमी, भैंसदेही में 565.9 मिमी, आठनेर में 388.5 मिमी एवं भीमपुर में 419.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिमी है। गत वर्ष औसत वर्षा 616.0 मिमी दर्ज हुई थी।