8 अगस्त /4.25पी एम /…म.प्र.में कम बारिश की सारी भविष्यवाणीयों को अंगूठा दिखाते हुए आज जिला बैतूल का औसत 21इंच से आगे निकल गया है।जबकि आज सुबह
कलेक्टर परिसर स्थित रैन गेज स्टेशन से रैंनगेज उपकरण की रीडिंग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक 506.1 मिमी वर्षा हुई है और उसके पश्चात पूरे दिन चली मूसलाधार बारिश से स्पष्ट होता हसि की बारिश के औसत वर्षा अनुमान 21इंच क्रास हो चुका है।आज सुबह मिली जानकारी के अनुसार जिले में 08 अगस्त की सुबह बीते 24 घंटे के दौरान 22.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। चालू बरसात के सीजन में अभी तक 483.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू बरसात के सीजन में अभी तक वर्षामापी केन्द्र बैतूल में 392.4 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 506.8 मिमी, चिचोली में 647.2 मिमी, शाहपुर में 505.0 मिमी, मुलताई में 550.4 मिमी, प्रभातपट्टन में 300.7 मिमी, आमला में 408.0 मिमी, भैंसदेही में 711.8 मिमी, आठनेर में 449.2 मिमी एवं भीमपुर में 590.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिमी है। गत वर्ष औसत वर्षा 616.0 मिमी दर्ज हुई थी।
21इंच वर्षा का पहुचा आंकड़ा !!!!!आज प्रातः 5 बजे तक जिले का औसत 506मिमी से पार….
3,104 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं