●●●●शिवपरशुराम मंदिर में धूमधाम से मनाया शिवरात्रि पर्व,सम्पन्न किया नमक-चमक महारुद्राभिषेक ●●●●

1,394 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं

देवता राक्षस, मनुष्य,गण,भूत पिशाच,यक्ष,गंधर्व,ब्रह्मराक्षस कुष्मांड,,भैरव, भूत, पिशाच, डाकिनी,शाकिनी,पिशाचनी, जैसी अनन्य जातियों के एक मात्र निर्विरोध, “आराध्य “भगवान भोले शंकर के विवाहोत्सव पर्व के रूप में चतुर्दशी तिथि में शिवरात्रि पर्व आज, बैतूल के बढोरा क्षेत्र में नवनिर्मित शिवपरशुराम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर सम्पन्न किये गए षोडशोपचार के साथ सहस्त्र धारा महा रुद्राभिषेक में विद्वान आचार्य ब्रजेश शुक्लजी द्वारा नमक-चमक रुद्री पाठ सम्पन किया गया इस अवसर पर श्रीमती संध्या एवम सतीश तिवारी,श्रीमती गीता एवम पं. महेंद्र दीक्षित ,श्रीमती साधना एवम पं.सुभाष पांडे श्रीमती शोभा एवँ पं. अनिल मिश्र,श्रीमती मंजु एवम नरेंद्र अवस्थी श्रीमती शोभा एवम मोहन मिश्रा श्रीमती संगीता एवं राजेश अवस्थी श्रीमती शोभा एवम पं. मोहन मिश्र,श्रीमती शिखा अमलेंदु मिश्र,श्रीमती ज्योति राम सिखवाल’ श्रीमती किरण दीक्षित श्रीमती ममता ऋषि दीक्षित ,मुनमुन दीक्षित,श्रीमती मोनी पांडे, एस एस पांडेजी श्रीमती पूर्णिमा एवम पं. शरद मिश्र आदि भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

https://youtu.be/GTmBCbdu9SM

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *