■■■■ शिव परशुराम मंदिर की स्थापना के एकमाह पूर्ण !!!एकमाह मेंनियमित पूजन अर्चन के साथ कई अनुष्ठान ■■■■

1,754 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं

स्नेही स्वजनों,सनातन धर्म प्रेमियों एवम बैतूल ब्राह्मण समुदाय के समस्त परशुराम भक्तगण … आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है की बैतूल के बडोरा क्षेत्र में नवनिर्मित शिव परशुराम मंदिर का आज पूरा एक माह सम्पन्न हो गया है । आ\nज के दिन भगवान परशुराम एवम उनके आराध्य भगवान भोले नाथ अपनी शिव पंचायत के साथ पूर्ण वैभव के साथ मंदिर में विराजित किये गए थे।
i


हा जाता है कलयुग में पाप अर्जित करना बहते हुए जल की दिशा में तैरने जैसा आसान होता है वहीं पुण्य अर्जित करना जलधारा के विपरीत दिशा में तैरने के समान दुष्कर है ।ये हम ओर आप सबका सौभाग्य ही है जो भगवान परशुराम नेअपने आराध्य गुरु भगवान भोलेनाथ एवम पूरे शिवपंचायत के साथ पूर्ण वैभव के साथ प्राणप्रतिष्ठित करने का सौभाग्य हम आप सबको दिया है।अब जब सारे आराध्य पूर्ण कृपा के साथ विराजित हो चुके है ऐसे में अब हम ओर आप धर्मप्रेमियों की ये जिम्मेदारी है की भगवान परशुरामजी के प्रांगण में लगातर अलख जगाया जाए जिससे सभी धर्मप्रेमियों को पुण्य लाभ अर्जित हो अतः आज ही समयानुसार यथाशक्ति कारसेवा के लिए स्वयम को प्रस्तुत करें… पिछले फरवरी माह में पूरे महीने भर की कर सेवा का ब्यौरा निम्नानुसार है…

1.मंदिर में मंत्रोपचार एवम षोडषोपचार हेतु कांछी काम कोटि पीठ के संस्कृत विद्यालय से वेदपाठी विद्वान आचार्य पं. ब्रजेश शुक्ल नियुक्त किये गए है जिनके आचार्यत्व में एक माह में प्रतिदिन नियमित पूजन अर्चन मंत्रोपचार आरती भोग को प्रातः9बजे एवम सायं 7.30 अपरान्ह को सम्पनन किया जा रहा है।
2.पिछले एक माह में माँ दुर्गा शतचंडी पाठ 100 से अधिके आवर्तियाँ के साथ सम्पन की गयीं
3.पिछले माह में (11अवर्तियों) मंत्रोपचार एवम षोडशोपचार एवम नमक-चमक युक्त रुद्राभिषेक सम्पन्न किये गए ।

4.आगामी मार्च माह के विशेष अनुष्ठान में नव ग्रह शान्ति जाप ,प्रदोष रुद्राभिषेक,नवरात्रिउपासना(25 मार्च से) दुर्गा सप्तशती पाठ, सम्पन्न किये जायेंगे…अगर स्थापना के बाद आपने अभी तक स्वयम को भगवन की कारसेवा में स्वयम को प्रस्तुत नही किया हो तो अतिशीघ्र बढोरा मंदिर में उपस्थित होकर पं ब्रजेश शुक्ल से सम्पर्क कर पूण्य लाभ अर्जित करें …(सम्पर्क मो.9893567221-पं ब्रजेश शुक्ल)■■■■ शिव परशुराम मंदिर की स्थापना  के एकमाह पूर्ण !!!एकमाह मेंनियमित पूजन अर्चन के साथ कई अनुष्ठान ■■■■             स्नेही स्वजनों,सनातन धर्म प्रेमियों एवम बैतूल ब्राह्मण समुदाय के समस्त परशुराम भक्तगण ...   आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है की बैतूल के बडोरा क्षेत्र में नवनिर्मित शिव परशुराम मंदिर का आज पूरा एक माह सम्पन्न हो गया है । आज के दिन भगवान परशुराम एवम उनके आराध्य भगवान भोले नाथ अपनी शिव पंचायत के साथ पूर्ण वैभव के साथ   मंदिर में विराजित किये गए थे। कहा जाता है कलयुग में पाप अर्जित करना बहते हुए जल की दिशा में तैरने जैसा आसान होता है वहीं पुण्य अर्जित करना जलधारा के विपरीत दिशा में तैरने के समान दुष्कर है ।ये हम ओर आप सबका सौभाग्य ही है जो भगवान परशुराम नेअपने आराध्य गुरु भगवान भोलेनाथ एवम पूरे शिवपंचायत के साथ पूर्ण वैभव के साथ  प्राणप्रतिष्ठित करने का सौभाग्य हम आप सबको दिया है।अब जब सारे  आराध्य पूर्ण कृपा के साथ विराजित हो चुके है ऐसे में  अब हम ओर आप धर्मप्रेमियों की ये जिम्मेदारी है की भगवान परशुरामजी के प्रांगण में लगातर अलख जगाया जाए  जिससे सभी धर्मप्रेमियों को पुण्य लाभ अर्जित हो अतः आज ही समयानुसार यथाशक्ति  कारसेवा के लिए   स्वयम को प्रस्तुत करें... पिछले फरवरी  माह में  पूरे महीने भर की कर सेवा का   ब्यौरा निम्नानुसार है...1.मंदिर में मंत्रोपचार एवम षोडषोपचार हेतु कांछी काम कोटि पीठ के संस्कृत विद्यालय से वेदपाठी विद्वान आचार्य पं. ब्रजेश शुक्ल नियुक्त किये गए है जिनके आचार्यत्व में एक माह में प्रतिदिन नियमित पूजन अर्चन मंत्रोपचार आरती भोग को प्रातः9बजे एवम सायं 7.30 अपरान्ह को सम्पनन किया जा रहा है।2.पिछले एक माह में माँ दुर्गा शतचंडी  पाठ 100 से अधिके आवर्तियाँ के साथ सम्पन की गयीं 3.पिछले माह में (11अवर्तियों) मंत्रोपचार एवम  षोडशोपचार एवम नमक-चमक युक्त रुद्राभिषेक सम्पन्न किये गए ।4.आगामी  मार्च माह के विशेष अनुष्ठान में  नव ग्रह शान्ति जाप ,प्रदोष रुद्राभिषेक,नवरात्रिउपासना(25 मार्च से) दुर्गा सप्तशती पाठ, सम्पन्न किये जायेंगे...अगर स्थापना के बाद आपने अभी तक स्वयम को भगवन की कारसेवा में स्वयम को प्रस्तुत नही किया हो तो अतिशीघ्र बढोरा मंदिर में उपस्थित होकर पं ब्रजेश शुक्ल से सम्पर्क कर पूण्य लाभ अर्जित करें ...(सम्पर्क मो.9893567221-पं ब्रजेश शुक्ल)

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *