आप अपनी बचत का सदुपयोग कैसे करें कहां निवेश करें क्या आपके भविष्य के टारगेट है, आगे भविष्य में आपको किन-किन बड़े खर्चों से दो-चार होना पड़ेगा ओर उसके लिए आज से कैसे प्लानिग करेंगे …ऐसे सभी गम्भीर विषयों पर विशाल सेमिनार का आयोजन चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री दशमेश पोपली जी द्वारा आयोजित किया गया है यह आयोजन “होटल आई सी इन “में तारीख 8 जुलाई को दिन रविवार दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे के मध्य आयोजित किया गया है इस सेमिनार में मुंबई से आमंत्रित आमंत्रित किए गए विशेषज्ञ आपकी आर्थिक निवेशकों के बारे में सही मार्गदर्शन देंगे ज्ञातव्य हो कि श्री दशमेश सिंह सिंह बैतूल के विख्यात नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर IPS पोपली के कनिष्ठ पुत्र है श्री दशमेशसिंह ने सभी से आर्थिक विषयों पर बहने वाली इस ज्ञान गंगा में सभी से आचमन करने की गुजारिश की है, जिससे आप सभी अपने भविष्य के टारगेट आसानी से सुनिश्चित कर सके…