बैतूल शहर का जिंदापन दे रहा है सेवा के अनूठे आयाम…..पं.अनिल मिश्र

3,514 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं


बैतूल शहर के जागरूक नागरिको द्वारा दिए गए मानव सेवा के अनूठे तरीको ने ना केवल बैतूल के सवदं शील सेवाभावी नागरिको को आकर्षित किया है,अपितु सेवा के इस अनूठे तरीको ने म.प्र.से लेकर भारत कई जगहों से बुद्धिजीवी बैतूल के इस अनूठी सेवा में शामिल होने के लिए उत्सुक है ।वे फेसबुक के माध्यम से सतत संपर्क कर रहे है ।आइये जानते है इस अनूठी सेवा का विवरण …….. पिछले 18 वर्षो (1जनवरी 1999) से तत्कालीन जिला कलेक्टर श्री डी.एस.राय की प्रेरणा से पत्रकारो,अधिकारिओ व्यापारियो का एक समूह,शहर के संवेदनशील नागरिको की सहायता से ,शा.चिकित्सालय बैतूल म.प्र. में सदूर ग्रामीण अंचलो से आये रोगियो और उनके परिजनों को बगैर एक भी दिन चुके प्रातः 8.30 बजे नि:शुल्क 75से 100 ग्राम अंकुरित आहार देकर एक लोटा पानी पीने का सहारा देता आरहा है।आप भी इस संस्था से जुड़कर प्रति मरीज 85 नए पैसेदेकर (500रुपये में 750रोगियो परिजनों कोअंकुरित आहार देकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते है…….आप संपर्क कर सकते है …………….

-अनिल मिश्र राष्ट्रीयकल्चर: जवाहर वार्ड(26/103 गंज बैतूल मो.9425002929 सं-9424416633,9826884514,9826445053,9425002929,9302375712, 9425610091, 8871462002,9926454008, 9424422901, 7489350374,9406567080 9407292721 98,9926453854, 975544247,9425656792,9926366077 ,8889619900 ….

आप पूरे वर्ष की बारह तिथि भी एक साथ बुक कर वैज्ञानिक तरीके से भी अपने प्यारोकी बरसी मना सकते है।
अभीतक300से अधिक बुद्धिजीवी साल की बारह तिथी अग्रिम निर्धारित कर चुके है।नियमित उपस्थित होकर पुण्य अर्जित करने वालों में आरपी सोनी,सीडी पवांर, सगुनचंद तातेड़, प्रवीण दोषी, धनराज पगारिया,अशोक सायरे,कमल सोनी जयंती लाल गोठी, केके वर्मा, अनिल मिश्र, सुनील जैन, अशोक हिरानी, अशीष पांडे,, हारून भाई,रविन्द्र गोठी, अनिल दुबे,नीलम दुबे,श्री पाटील,राजु गुजराती, श्री रघुवंशी, बीआर बारबुदे, कमल शंकर शुक्लाजी,रामनारायण शुक्ला, प्रफुल्ल गोठी ,हरीश पंजाबी, विमल वैद्य शैलेन्द्र श्रीवास,एम एल मालवीय,घनश्याम महतकर,अरूण अन्ना, सीपीे भाटिया, श्री एच एन सलाम , एम एल गोले, जीएस महतकर, जमुना पंडागरे, पी डी महाले श्री मालवीय, संजु राठौर, गीता धोटे, सुषमा राठौर, तृप्ति मुंजे, अरूण जैन, महेन्द्र चौहान, के राजू बारस्कर,रमेश गंगारे डी एस रघुवंशी, नारायण मिश्रा, एवम योगेश रोचलानी,गौरव झरबड़ेआदि शामिल है….

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *