बिगड़ती दिनचर्या जिसमें देर रात तक जागना, सूर्योदय के बाद उठना और जंक फूड के बढ़ते उपयोग ने अन सेचुरेटेड प्रोटीन यानी कोलोस्ट्रोल की मात्रा को खून में अप्रत्याशित रूप से बढ़ा दिया है।नेचरोपैथी में बढ़ते अविश्वास के चलते मानव शरीर मे स्वतः ही इस बढ़े हुए कोलोस्ट्रोल ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है जिसके फ़लस्वरूप महंगी ओपन हार्ट सर्जरी स्टैन डलवाने के लाखों रुपये के नुस्खे का आतंक समाज में तेजी फैल रहा है । इन सब के बीच डॉ अमोल वर्मा ने हृदय रोगियों में आशा कीअनूठी किरण का संचार कर दिया है जिसमे बढ़े हुए कोलोस्ट्रोल से मुक्ति पाने के लिए एक विशेष प्रकार की जोक (जो नर्मदा नदी और गोदावरी के जल में बहुतायत से पायी जाती है)रोगी के छाती पर चिपका दी जाती है जो घूम घूमकर कोलोस्ट्रोल युक्त काले खून को चूसकर मात्र 4घण्टों में रोगी को कोलोस्ट्रोल मुक्त कर देती है।
■■■ बढ़ते कोलोस्ट्रोल ओर लाखों रुपये वाली महंगी स्टैन हार्ट सर्जरी के आतंक से बचने के लिए अपनाइए सस्ती जोंक थेरपी (महंगी दवाइयों से रहित )औऱ कुछ ही घण्टो में पाईये कोलोस्ट्रोल से मुक्ति ■■■■
1,661 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं