बैतूल। बैतूल सनातन ब्राह्मण महासमाज के तत्वावधान में जिसमें आज प्रात:8.30 बजे जिला अस्पताल बैतूल में अंकुरित आहार वितरण, किया ।पाठको की जानकारी के लिए यहाँ ये बताना आवश्यक है किआंकुरित आहार वितरण एक ऐसा महायज्ञ बन गया है,जिसमे बैतूल शहर के जिन्दापन के चलते सेवा का एक ऐसा अनुपम रिकॉर्ड बनता चला जा रहा है जिसने प्रदेश और साथ ही लगे प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ यूपी सभी को पीछे छोड़ दिया है!!!!आम आदमियों के द्वारा आम के कल्याण के लिए चल रही पोषित आहार योजना ने आज 7000 से अधिक दिन पूरे कर लिये हैं।जिला अस्पताल में रोग से लड़ रहे मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रात: 8:30 बजे पोषित आहार का नाश्ता देकर एक लोटा पानी पीने का सहारा बनाने वाली इस आम आदमियों की जमात ने बैतूल जिले को ना केवल मध्य प्रदेश में अपितु मप्र की सीमा से लगे सभी प्रदेशों के लिए सेवा का एक अनुपम माडल पेश किया है। पिछले 19 वर्षो के इनकी सेवा काल की उपलब्धी को इसी से समझा जा सकता है कि इन्होने अभी तक 10000 सेअधिक दानदाताओं को इस योजना के माध्यम से गरीबों के सेवा में संलग्न होने के लिए प्रेरित किया है। दान के इस यज्ञ में प्रतिदिन लगभग 700-1000 मरीजों को एक दोना भर पोषित आहार दिया जाता है,जिसमें प्रतिदिन लगभग पांच सौ रूपये का खर्च आता है एवं 25 किलो पोषित आहार तैयार होता है। जिसके हिसाब से 150 टन से अधिक अनाज आज दिनांक तक वितरित किया जा चुका है जिससे लगभग 4855500 लोग लाभवांवित हो चुके है। सेवा के इस महायज्ञ में दान देने के लिए समिति के सदस्य जीवन की तीन महत्वपूर्ण तिथियों के विषय में जानकारी देते हुए बताते है कि कोई भी दानदाता वर्ष में एक बार आने वाल,बच्चो के जन्मदिन, बूजुर्गो की पुण्यतिथी एवं विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर इस योजना में शामिल होकर अपनी खुशियों को और भी अधिक बढ़ा सकता है। आज भी आरपी सोनी,सीडी पवांर, सगुनचंद तातेड़, प्रवीण दोषी, धनराज पगारिया,अशोक सायरे, जयंती लाल गोठी, केके वर्मा, अनिल मिश्र, सुनील जैन, अशोक हिरानी, अशीष पांडे,, हारून भाई,रविन्द्र गोठी, अनिल दुबे,नीलम दुबे,श्री पाटील,राजु गुजराती, श्री रघुवंशी, बीआर बारबुदे, कमल शंकर शुक्लाजी,रामनारायण शुक्ला, प्रफुल्ल गोठी ,हरीश पंजाबी, विमल वैद्य शैलेन्द्र श्रीवास,एम एल मालवीय,घनश्याम महतकर,अरूण अन्ना, सीपीे भाटिया, श्री एच एन सलाम , एम एल गोले, जीएस महतकर, जमुना पंडागरे, पी डी महाले श्री मालवीय, संजु राठौर, गीता धोटे, सुषमा राठौर, तृप्ति मुंजे, अरूण जैन, श्री महाले, महेन्द्र चौहान, केराजू बारस्कर,रमेश गंगारे डी इस रघुवंशी, नारायण मिश्रा, एवम योगेश रोचलानी,अजय देवकते , एस एल शहाने, रानू पवार ,राजेश जोशी ,मनोज मालवीय ,प्रकाश वंजारे,गुलाबराव डांगे(भूत पूर्व सैनिक ),ज्योति डहेरिया,अर्चना गोले सहित टीम आज भी उसी मनोभाव से सक्रिय है… सेवा के इस प्रकल्प में आप भी प्रतिदिन प्रात: साढे आठ बजे शिरकत कर पूण्य लाभ अर्जित कर सकते है…दान के महायज्ञ के इस पुण्य अवसर परबैतूल सनातन ब्राह्मण समाज के पंडित महेन्द्र दीक्षित, उषा दिवेदी, अध्यक्ष सुभाष पांडे, उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा, रवि त्रिपाठी,राजेश अवस्थी, राकेश बाजपेयी, कोषाध्यक्ष मोहन मिश्रा, सचिव नरेन्द्र अवस्थी, सहसचिव हिरेन्द्र शुक्ला, दीपक शर्मा, अशोक दीक्षित, नारायण मिश्रा, नीलम दुबे, महिला अध्यक्ष शोभा भट्ट, अनिल दुबे, शशांक तिवारी, विजय मिश्रा,अनिरूद्ध दुबे, प्रमोद मिश्रा, धीरू शर्मा, महेश पांडे, ब्रजमोहन भट्ट, विथि अवस्थी, संगीता अवस्थी, सीमा मिश्रा, ममता भट्ट, गायत्री पांडे, शिखा मिश्रा, राम भार्गव, मनीष शर्मा, युवा अध्यक्ष अर्पित भार्गव, पदमकांत शुक्ला, अशोक सायरे, अभिषेक पांडे, अनिल बाजपेयी, सिद्धार्थ तिवारी, आशीष पांडे, दिनेश मिश्रा, शैलेष गुबरेले, बालेंदु मिश्रा, हरेश पाठक आदि स्वजातीय बंधु मौजूद थे। भगवान परशराम के जन्मोत्सव को पूरी श्रध्धा से मनाने के उद्देश्य से उपस्थित हुए सभी स्वजनों को समाज के अध्यक्ष सुभाष पांडे ने साधुवाद किया…
हर्षोउल्लास से भगवान परशुराम जन्मोत्सव!!!! मनाने आये बैतूल सनातन ब्राह्मण महा स. के सदस्यों ने शा.चिकित्सालय में कियाआंकुरित आहार एवम भोजन वितरण…….
1,638 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं