बैतूल 19 जून ■आज नवागन्तुक कलेक्टर श्री तेजस्वी नायक ने टी टाइम पर मीडिया से ओपचारिक मुलाकात कर जिले की वर्तमान स्थिति समस्याओं से रूबरू होने के प्रयास का श्री गणेश किया.। इसके पूर्व आज प्रातः 11 बजे उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है।ज्ञातव्य हो कि कमलनाथ सरकार के एक त्वरित आदेश के तहत बड़वानी कलेक्टर एवम 2009 बेच के आईएएस श्री तेजस्वी एस. नायक को बैतूल कलेक्टर के पद पर आसीन कर दिया गया है जबकि आईएएस तरुण पितोड़े कुछ समय पूर्व की सीहोर से बैतूल पदस्थ किये गए थे। श्री नायक कर्नाटक स्टेट के एक छोटे जिले के मूल निवासी है उनके पिताश्री पोलिस विभाग में कम्पनी कमंडेंट के पद पर पदस्थ रहे है। तेजस्वी अपने नाम के स्वरूप बचपन से ही प्रतिभाशाली रहे है वे मेंडिकल क्षेत्र में दंत चिकित्सक के रूप में ग्रेजुएट कर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस के लिए जुट गए थे ।उनकी पत्नी स्वाति मीणा 2008 बेच से आईएएस है और खंडवा जिले में कलेक्टर है मूल रूप से वे राजस्थान राज्य को बिलांग करती है और उनके परिवार से कई सदस्य एडमीनिस्ट्रेटिव सर्विसेस बिलांग करते है।
मीडिया से रूबरू हुए नवागन्तुक कलेक्टर….
1,596 पाठको ने इस आलेख को सराहा हैं